indianjagran.in
Uncategorized

एसपी धमतरी के निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग/सिविक एक्शन के अंतर्गत थाना मेचका क्षेत्र में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

धमतरी/धमतरी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग और सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सुदूर वनांचल क्षेत्र थाना मेचका अंतर्गत ग्राम बेलर बाहरा में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता उत्साह, अनुशासन और भाईचारे के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस आयोजन ने न केवल ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ा, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास व सहयोग को भी मजबूत किया।

प्रतियोगिता में क्षेत्र के 16 ग्रामों की 16 टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना और टीम वर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को सकारात्मक दिशा देना, खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना रहा।

प्रतियोगिता के परिणाम
फाइनल मुकाबले में ग्राम ठेनही की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम को 5,000 रुपये नगद पुरस्कार और शील्ड प्रदान की गई। उपविजेता का स्थान ग्राम बेलर बाहरा की टीम ने हासिल किया, जिन्हें 3,000 रुपये नगद और शील्ड दी गई। ग्राम रिसगांव की टीम तृतीय स्थान पर रही, जबकि ग्राम दौड़ पंडरी पानी की टीम को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। विजेता  खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, शील्ड, क्रिकेट किट, बैट और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में सशक्त संदेश
13 दिसंबर को आयोजित समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक धमतरी  सूरज सिंह परिहार स्वयं सुदूर ग्राम बेलर बाहरा पहुंचे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए नक्सलवाद से दूर रहकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही अपराध की सूचना समय पर पुलिस को देने और पुलिस भर्ती व अग्निवीर योजना जैसे अवसरों को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर ग्राम बेलर बाहरा के दो युवकों के अग्निवीर और पुलिस आरक्षक में चयन होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उनका सम्मान भी किया गया, जिससे युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

जनसहभागिता से सफल आयोजन
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय, एसडीओपी नगरी विपिन रंगारी, थाना प्रभारी मेचका निरीक्षक अरुण साहू सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, युवा वर्ग और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। सभी की सक्रिय भागीदारी से आयोजन अत्यंत ऊर्जावान और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।

यह प्रतियोगिता धमतरी पुलिस की उस सोच को दर्शाती है, जिसमें खेल और संवाद के माध्यम से जनसुरक्षा और जनसहयोग को सशक्त बनाया जा रहा है।

धमतरी पुलिस – सामुदायिक पुलिसिंग: जन सहयोग से जन सुरक्षा की ओर।

Related posts