indianjagran.in
धमतरी

सुशासन सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत खैरझिटी में “गवर्नमेंट ऑन व्हील्स” शिविर का सफल आयोजन

 

धमतरी/सुशासन सप्ताह के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना “गवर्नमेंट ऑन व्हील्स” के तहत बीते दिन ग्राम पंचायत खैरझिटी में एक विशाल जन-समस्या निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य शासन-प्रशासन को आमजन, विशेषकर ग्रामीणों के द्वार तक पहुँचाना है।

इस अवसर पर आयोजित शिविर में ग्राम खैरझिटी एवं आसपास के क्षेत्रों से लगभग 250 से अधिक ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी गईं और समाधान की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की गई। कुल 76 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 13 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण हेतु संबंधित विभागों को अग्रेषित किया गया। प्राप्त आवेदनों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आधार कार्ड अपडेट एवं बायोमैट्रिक, राजस्व, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई), कृषि, खाद्य, श्रम एवं वन विभाग से संबंधित समस्याएँ प्रमुख रहीं।

शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी विस्तार से दी गई। आधार कार्ड अपडेट एवं बायोमैट्रिक जैसी आवश्यक सेवाएँ मौके पर ही उपलब्ध कराई गईं, जिससे ग्रामीणों को दूर-दराज के कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। अधिकारियों ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के माध्यम से शासन की योजनाओं और सेवाओं की पहुँच समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित की जा रही है, ताकि पारदर्शी, संवेदनशील और उत्तरदायी शासन की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत मगरलोड की सभापति  सरिता कश्यप, ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच  मनोहर ध्रुव, ग्राम पंचायत खैरझिटी के उपसरपंच  जय नारायण साहू, ग्राम पंचायत पैराझिटी के सरपंच  लेखन साहू सहित खैरझिटी के पंचगण तथा विभिन्न पंचायतों के सचिव  विनोद साहू,  दुखुराम साहू,  संतुराम साहू एवं  श्वेता साहू की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related posts