नगर निगम में नई मशीन में शॉर्ट सर्किट से पैनल बोर्ड में लगी आग, गंभीर लापरवाही का मामला : कांग्रेसी पार्षद
धमतरी/नगर निगम में हाल ही में स्थापित नई मशीन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण पैनल बोर्ड में आग लगने की गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना के दौरान मौके पर कार्यरत कर्मचारी जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण बाल-बाल बचे, जो अत्यंत चिंताजनक और गंभीर जाँच का विषय है।
फिल्टर प्लांट के निरीक्षण पर पहुँचे उपनेता प्रतिपक्ष सत्येन्द्र देवांगन ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार का सीधा खामियाजा आज शहर के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। खराब मशीन खरीदी के कारण पेयजल व्यवस्था बाधित हो गई है और कर्मचारियों की जान तक खतरे में पड़ गई। जोकि यह गंभीर मामला जांच का विषय है
पार्षद सुमन मेश्राम ने सीधा सवाल उठाया कि जब मशीन मात्र दो माह में ही खराब हो गई, तो उसकी गुणवत्ता जाँच, तकनीकी परीक्षण और खरीदी की जिम्मेदारी आखिर किसकी थी। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही को स्पष्ट रूप से उजागर करता है।
वहीं पार्षद पूर्णिमा रजक ने कहा कि पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण पूरे शहर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। नागरिक पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को जनता की तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी कार्यप्रणाली केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित रह गई है, जबकि जमीनी स्तर पर जनता गंभीर संकट का सामना कर रही है।
