धमतरी/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े युवा पत्रकार भोजराज साहू के आकस्मिक निधन से जिले के पत्रकार संघ और मीडिया जगत में गहरा शोक है। शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने उनके प्रति अंतिम श्रद्धा अर्पित की और उनके अचानक चले जाने को पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति बताया।
शुक्रवार को रेस्ट हाउस में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान की संचालिका सरिता बहन, विधायक ओंकार साहू, महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, पूर्व महापौर विजय देवांगन, सहित मीडिया से जुड़े अनेक लोग उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि भोजराज साहू ने बहुत कम उम्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई। वे हमेशा निष्पक्ष और निर्भिक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। आम लोगों की समस्याओं को आवाज देना, प्रशासन तक पहुंचाना और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाना उनकी कार्यशैली की विशेषता थी।
सभा में वक्ताओं ने भावनात्मक शब्दों में कहा कि भोजराज का स्वभाव सरल, सहज, हंसमुख और मिलनसार था। वे एक निडर, कर्मठ और जनसरोकार से जुड़े पत्रकार थे जिन्हें मीडिया जगत सदैव याद रखेगा। उनकी असमय मृत्यु को पत्रकारिता क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, समाजसेवी राजेश शर्मा, मोहन लालवानी, तल्लीनपुरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
