indianjagran.in
धमतरी

नस्ल सुधार से दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर जोर, कलेक्टर ने किया गौधामों का निरीक्षण

धमतरी/ कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने जिले के ग्राम पूरी एवं कन्हारपुरी स्थित गौधामों का निरीक्षण कर वहां संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने गौवंश संरक्षण, नस्ल सुधार तथा दुग्ध उत्पादन से जुड़ी व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं गौधाम प्रबंधन से विस्तार से चर्चा की।

कलेक्टर ने गौधामों में रखे गए पशुओं की नस्ल, स्वास्थ्य स्थिति, चारा प्रबंधन एवं नियमित देखरेख के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नस्ल सुधार कार्यक्रमों के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान, उन्नत नस्लों के संरक्षण तथा स्थानीय नस्लों की उत्पादक क्षमता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक पद्धतियों से नस्ल सुधार कर दुग्ध उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है, जिससे पशुपालकों की आय में निरंतर सुधार संभव है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दुग्ध उत्पादन की वर्तमान स्थिति, दूध संग्रहण एवं समितियों के माध्यम से दूध विक्रय की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सहकारी समितियों के माध्यम से पारदर्शी और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि पशुपालकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने पशुपालकों को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं, टीकाकरण कार्यक्रमों तथा पशु स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के निर्देश दिए। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. डी.के मरकाम ने की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी ।
कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने गौधामों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर से जैविक खाद, एवं अन्य गौ-आधारित उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे न केवल गौधामों की आय बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक खेती को भी बल मिलेगा। निरीक्षण के अंत में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने तथा गौधामों को आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

Related posts