indianjagran.in
धमतरीनगर निगम धमतरी

बच्चों के खुशहाल स्वास्थ्य के लिए सभापति ने पिलाया दो बूंद पल्स पोलियो के लिए

पोलियो ड्रॉप्स का सेवन, जीवन को सुरक्षित करने का है कारगर उपाय- विजय मोटवानी

धमतरी/ सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसंबर को शहर के विभिन्न केदो में पोलियो की ड्रॉप्स पिलाने के बाद 22 और 23 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर पहुंच कर ड्रॉप्स पिलाने की सुविधाओं का विस्तार किया गया है ताकि कोई भी बच्चा इस जीवन रक्षक दो बूंद से वंचित होकर किसी प्रकार का कोई जोखिम न ले और यही भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम सभापति एवं आमापारा वार्ड के संवेदनशील पार्षद विजय मोटवानी द्वारा आज इस अभियान की शुरुआत करते हुए उपस्थित जनों से आग्रह पूर्वक निवेदन किया कि दो बूंद हमारे नवजात शिशुओं के जीवन की रक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल होता है जिसके लिए प्रत्येक माता-पिता सामने आकर अपने बच्चों को खुशहाल जीवन प्रदान करने का माध्यम बने हम सब भी आम जनमानस को बुनियादी सीधा उपलब्ध कराने के स्वास्थ्यगत सेवा को अपनाते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर होकर कार्य करने के लिए आगे आएंगे उक्त अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी के रूप में देविका साहू, मनीषा साहू रश्मि पटेल, मितानीन दीदीकुमारी ढीमर सरस्वती ढीमर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related posts