indianjagran.in
धमतरी

जिला प्रशासन और मीडिया के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन

धमतरी/13 दिसंबर सुबह जिला प्रशासन और मीडिया के बीच पुलिस ग्राउंड में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रोमांचक मैच में जिला प्रशासन की टीम ने मीडिया 11 को हराकर विजय रही।

जिला प्रशासन द्वारा जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस अमर शहीदों और स्वर्गीय संतोष नेताम की स्मृति में अंतर विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। प्रत्येक अवकाश के दिन यह मैच खेला जाता है। इसी सिलसिले में शनिवार सुबह जिला प्रशासन और मीडिया के बीच सद्भावना मैच खेला गया। मीडिया 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 105 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद मीडिया 11 की टीम बैटिंग करने उतरी। शुरू में संघर्ष करते नजर आए लेकिन बाद में यह मैच रोमांचक हो गया। निर्धारित 10 ओवर में मीडिया 11 ने 88 रन बनाए। इस तरह से जिला प्रशासन की टीम विजयी रही। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला प्रशासन की ओर से एसपी सूरज सिंह परिहार और मीडिया की ओर से राजेश चावला को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया। मीडिया 11 का उत्साह वर्धन करने के लिए डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के अध्यक्ष प्रेम मगेंद्र भी मौजूद रहे।कॉमेंट्री में विमल साहू और धरम सिंह ने समां बांध दिया। सद्भावना मैच के अंपायर नवनीत पचौरी और संदीप सिन्हा रहे।

दोनों टीम इस प्रकार रही
जिला प्रशासन की टीम में कलेक्टर अविनाश मिश्रा(कप्तान) एसपी सूरज सिंह परिहार, डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, अभिषेक चतुर्वेदी, मणि शंकर चंद्रा, शशांक मिश्रा, पीयूष तिवारी, नभ सिंह कोसले नकुल वर्मा, एस एन राठौर, शैलेंद्र गुप्ता रहे।

मीडिया इलेवन की ओर से जुनैद रिजवी ( कप्तान),आशीष मिन्नी,
राजेश रायचुरा,प्रतीक राव,संदेश गुप्ता
दादू सिन्हा,पवन साहू,वैभव चौधरी,
राजेश चावला,मयंक केशरवानी, आशीष बंगानी और डॉ भूपेंद्र साहू रहे।

Related posts