indianjagran.in
कबीरधाम (कवर्धा)धार्मिक स्थलसमाचार

भोरमदेव में सावन सोमवार को होगा भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष कल हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्पवर्षा

सावन में शिवभक्ति की ऐतिहासिक झलक – भोरमदेव में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री करेंगे हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा,भगवामय होगा आसमान

कवर्धा। सावन महीने के तीसरे सोमवार को भोरमदेव धाम में आस्था और भक्ति का भव्य संगम देखने को मिलेगा। कल, 28 जुलाई 2025, सोमवार की सुबह 8 बजे भोरमदेव मंदिर प्रांगण में एक विशाल धार्मिक आयोजन होने जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत करेंगे।

यह आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और सेवा की मिसाल बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

सावन के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों कबीरधाम, खैरागढ़, बेमेतरा, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, बलौदा बाजार से हजारों की संख्या में कांवड़िए भोरमदेव पहुंचते हैं। ये श्रद्धालु अमरकंटक से माँ नर्मदा का जल लाकर पदयात्रा करते हुए यहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।

भोरमदेव, जिसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है, सावन में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब मुख्यमंत्री स्वयं हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे। इस बार उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी पुष्पवर्षा में शामिल होंगे।

सरकार और प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए हर जरूरी सुविधा का प्रबंध किया है। सुरक्षा, पेयजल, भोजन, स्वास्थ्य, रात्रि विश्राम, पार्किंग, स्वच्छता और मार्गदर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर को विद्युत सज्जा और भजन संध्या से भक्तिमय माहौल में बदला गया है।

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की है और निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

Related posts