धमतरी/इंडियन जागरण में प्रकाशित खबर का जोरदार असर देखने को मिला है। सुंदरगंज वार्ड की अठवानी गली बायपास रोड का काम जो तेज़ गति से शुरू हुआ था, वह बीच में करीब 5-6 महीनों से पूरी तरह ठप पड़ा था।
लेकिन खबर सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अब वही अधूरा मार्ग तेजी से अपने अंतिम चरण में पहुँच रहा।
आज महापौर रामू भाई रोहरा मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा—काम अनावश्यक रूप से रुका नहीं रहना चाहिए। इस मार्ग को जल्द से जल्द पूरा कर नागरिकों के लिए खोल दिया जाए।
करीब 100 मीटर का वह हिस्सा जो महीनों से अटका हुआ था, अब तेजी से तैयार हो रहा है। सड़क का निर्माण पूरा होते ही यह मार्ग लुंकड़ गली की ट्रैफिक समस्या को काफी हद तक कम करेगा।
स्थानीय लोगों ने काम दोबारा शुरू होने पर संतोष जताया और कहा कि—खबर छपते ही तुरंत कार्रवाई हुई, इसके लिए मीडिया का धन्यवाद।
