indianjagran.in
अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)समाचार

वायरल वीडियो में दो युवक और एक महिला बेच रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा तीनों को रंगेहाथ

वायरल वीडियो में दो युवक और एक महिला बेच रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा तीनों को रंगेहाथ

कवर्धा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दो युवक और एक महिला खुलेआम अवैध शराब बेचते नजर आए। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कबीरधाम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

1 जुलाई को थाना कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने भोरमदेव रोड स्थित 132 केवी सब स्टेशन के पास घेराबंदी कर मोहित सोनी (23 वर्ष) और अर्जुन पाली (19 वर्ष), दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 16, पालीपारा कवर्धा को मौके से पकड़ा। दोनों के पास से 16 पाव देशी प्लेन शराब (2.880 बल्क लीटर), एक बिना नंबर की स्कूटी और ₹220 नकद जब्त किए गए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब वे वार्ड क्रमांक 20, पैटुपारा की महिला सीता निषाद के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने महिला को भी आरोपी बनाते हुए तीनों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 285/2025, धारा 34(1)(ख) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹81,500 आंकी गई है। यह कार्रवाई एएसआई सुरेश जायसवाल के नेतृत्व में आरक्षक धर्मेन्द्र मेरावी, संतोष बांधेकर और महिला आरक्षक लक्ष्मी मेरावी की टीम ने अंजाम दी।

Related posts