धमतरी/धमतरी जिला कांग्रेस में नेतृत्व बदलाव के साथ संगठन का नया दौर शुरू होने जा रहा है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर का बुधवार को राजीव भवन, धमतरी में पहला आगमन एवं पदभार ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, ब्लॉक कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस समेत विभिन्न इकाइयों द्वारा स्वागत किया जाएगा। शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम तय किए गए हैं, जिसके बाद राजीव भवन में औपचारिक पदभार ग्रहण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शरद लोहाना के कार्यकाल का उल्लेख किया जाएगा और संगठनात्मक जिम्मेदारियों के हस्तांतरण की औपचारिकता पूरी की जाएगी।
जिला कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं, पूर्व जनप्रतिनिधियों, सभी मोर्चा/प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों से उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।
संगठन ने इसे जिले में कांग्रेस की रणनीतिक दिशा और पुनर्संरचना का अहम अवसर बताया है।
