indianjagran.in
धमतरी

धमतरी में मितानिन सम्मान समारोह—पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि

धमतरी/ स्वास्थ्य सेवाओं की असली शक्ति कही जाने वाली मितानिन बहनों के समर्पण और समाजसेवा को सम्मान देने के लिए आज 23 नवंबर को धमतरी में मितानिन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। पुराना कृषि उपज मंडी, बस स्टैंड के पास आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

विधायक ओंकार साहू ने पूरे विधानसभा क्षेत्र की मितानिन बहनों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “मितानिन बहनें हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। ये बहनें घर-घर जाकर न सिर्फ इलाज की जानकारी देती हैं, बल्कि लोगों में जागरूकता का दीप भी जलाती हैं। उनका त्याग हम सभी के लिए प्रेरणा है।”

समारोह में  मितानिन बहनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रेरक संवाद, अनुभव साझा करने के सत्र और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम का आकर्षण रहेंगी।धमतरी में होने वाला यह आयोजन न सिर्फ मितानिनों के योगदान को सलाम करेगा, बल्कि उनके जज्बे को आगे बढ़ाने का मंच भी बनेगा।

Related posts