धमतरी/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 सितम्बर को मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेली बड़ी में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे कुरूद विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल ₹245 करोड़ की 77 विकास परियोजनाओं की सौगात जनता को देंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज कुरूद विधानसभा के विधायक अजय चंद्राकर ग्राम भेंडरी और करेली बड़ी पहुंचे। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने तैयारियों की जानकारी दी और कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा धमतरी जिले और कुरूद विधानसभा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को कई विकास परियोजनाओं का लाभ मिलेगा।
तैयारियों और व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड निर्माण, मंच और पंडाल सज्जा, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा सहित आम नागरिकों की सुविधाओं का जायजा लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग मंच और बारिश की स्थिति को देखते हुए वॉटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।

कलेक्टर ने बताया कि सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी और एसडीएम नभ कुमार कोशले को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाएगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, एसडीएम नभ कुमार कोशले, लोक निर्माण, पीएचई, स्वास्थ्य, खाद्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।








