धमतरी/ राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज जिला चिकित्सालय धमतरी से किया गया। अभियान की शुरुआत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू. एल. कौशिक एवं सिविल सर्जन डॉ. ए.के. टोण्डर द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की गई।
राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत प्रथम दिवस जिले में प्रातः 7 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया गया। इस दौरान टीकाकरण बूथों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कुछ शालाओं में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। साथ ही जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात ट्रांजिट दलों द्वारा दिनभर आवागमन करने वाले हितग्राही बच्चों को भी पोलियो ड्रॉप पिलाई गई।
प्रथम दिवस जिले में कुल 1 लाख 3 हजार 112 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, जो लक्ष्य का लगभग 93 प्रतिशत है। विकासखंडवार आंकड़ों के अनुसार गुजरा विकासखंड में 23 हजार 817, नगरी में 22 हजार 704, कुरूद में 27 हजार 908, मगरलोड में 15 हजार 540 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र में 13 हजार 143 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई।
अभियान में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं, मितानिनों, पंचायत सदस्यों एवं कोटवारों द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई गई। पोलियो ड्रॉप पिलाए गए बच्चों के बाएं हाथ की छोटी उंगली पर पोलियो इंडेलिबल मार्कर पेन से पहचान चिन्ह भी लगाया गया।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू. एल. कौशिक, सिविल सर्जन डॉ. ए.के. टोण्डर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे.पी. दीवान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिया कंवर, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. रवि किरण सिंदे, अस्पताल सलाहकार गिरीश कुमार कश्यप, मेट्रन पार्वती नेताम सहित विभागीय अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित थे।
