indianjagran.in
छत्तीसगढ़धमतरी

प्रभारी सचिव ने जिले के विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण

सुचारू एवं पारदर्शी धान खरीदी सुनिश्चित करने दिए कड़े निर्देश

धमतरी/जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान उपार्जन कार्य का व्यापक निरीक्षण करते हुए जिले की प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी ने आज कोड़ेबोड़, भाठागांव, बगौद, कुरूद, चर्रा, आमदी, संबलपुर सहित 7 से अधिक धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने केंद्रों में की गई व्यवस्थाओं का बारिकी से अवलोकन किया तथा किसानों से सीधे संवाद कर धान विक्रय प्रक्रिया के संबंध में उनकी समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी ली।

 इस मौके पर अपर कलेक्टर  इंदिरा देवहारी ने जिले में धान खरीदी की तैयारियों, प्रगति तथा अब तक की खरीदी स्थिति से अवगत कराया। प्रभारी सचिव ने प्रत्येक केंद्र में बारदाना उपलब्धता, डेनेज व्यवस्था, परिवहन, टोकन प्रणाली, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बायोमेट्रिक स्टैकिंग एवं ऑपरेटर की उपलब्धता जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर धान की बोरी का तौल कराकर वजन की शुद्धता की जांच की तथा शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने आर्द्रतामापी यंत्र से धान की नमी की स्थिति का निरीक्षण करते हुए किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होने देने की बात कही।

 प्रभारी सचिव ने केंद्रों में किसानों के लिए पेयजल, छाया व्यवस्था एवं बैठने की सुविधा को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक किसान को बिना किसी बाधा, देर और समस्या के धान उपार्जन केंद्रों में सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।

 उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी प्रक्रिया पूर्णतरू पारदर्शी रहे, किसी भी किसान को परेशान न होना पड़े तथा टोकन वितरण और वजन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत शुचिता सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुरूद  नभ सिंह कोशले, खाद्य अधिकारी  बी. के. कोर्राम, डीएमओ  सुनील सिंह, उपयुक्त पंजीयक कार्यालय के प्रदीप ठाकुर, जिला परिक्षेत्राधिकारी सहकारी बैंक  बलरामपुरी गोस्वामी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts