indianjagran.in
छत्तीसगढ़धमतरी

प्रदेश स्तरीय धीवर समाज युवक–युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

मुख्यमंत्री ने मोबाइल संदेश में समाज की एकता की सराहना, सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय का भरोसा

धमतरी/ छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा रायपुर द्वारा शहर के एकलव्य खेल परिसर में प्रदेश स्तरीय युवक–युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। प्रदेशभर से आए 500 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने मंच पर अपना परिचय देकर आदर्श विवाह की परंपरा को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, किन्तु मोबाइल संदेश के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने धीवर समाज की एकता, संगठन और सामाजिक जागरूकता की सराहना की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि समाज की सभी जायज मांगों पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री  टंकराम वर्मा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि धीवर समाज शिक्षा, रोजगार और सामाजिक संगठन के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। माता मंदिर हसौद में समाज भवन हेतु भूमि आवंटन की मांग पर उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा कर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष  सुरेश धीवर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर  रामू रोहरा, पूर्व विधायक  नवीन मारकंडेय, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद, मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष  भरत मटियारा, उपाध्यक्ष डॉ. लखनलाल धीवर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अध्यक्ष  सुरेश धीवर ने कहा कि युवक–युवती परिचय सम्मेलन का उद्देश्य समाज में होने वाले अनावश्यक खर्च को कम करना और योग्य युवाओं को एक मंच पर जोड़ना है। युवाओं ने नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता एवं अपनी रुचियों की जानकारी मंच पर साझा की।
सम्मेलन में धमतरी सहित रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, कांकेर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर आदि जिलों से समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर मछली पालन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनमें समाज के लोगों को शासन की योजनाओं एवं लाभों की जानकारी प्रदान की गई।
समापन सत्र में समाज प्रमुखों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Related posts