indianjagran.in
धमतरी

धमतरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्ति पर सस्पेंस गहराया, दौड़ तेज पर निर्णय की चाल सुस्त

धमतरी में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सियासी हलचल पूरे चरम पर है, लेकिन निर्णय की रफ्तार अब अचानक सुस्त पड़ती नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश संगठन जल्द ही नया जिला अध्यक्ष घोषित कर सकता है। स्थानीय स्तर पर भी चर्चाएं तेज थीं कि कुछ ही दिनों में नया चेहरा सामने आ सकता है।

हालांकि, हालिया घटनाक्रम ने इस नियुक्ति को फिर से सस्पेंस के घेरे में ला दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के धमतरी आगमन से ठीक एक रात पहले हुए विवाद ने माहौल को गर्म जरूर किया था, और तब यह माना जा रहा था कि इसी मुद्दे के बाद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष की नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन समय बीतने के बावजूद अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इससे कार्यकर्ताओं के बीच उत्सुकता और बेचैनी दोनों बढ़ी हुई है।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में वैसे तो दर्जनभर नाम शामिल हैं, लेकिन कोटे के चलते यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि संगठन किस चेहरे पर जिम्मेदारी का भरोसा जताता है। कई युवा नेता अपने-अपने स्तर पर सक्रिय भी दिख रहे हैं, वहीं दावेदारों के समर्थक अलग-अलग स्तर पर अपनी दावेदारी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।

नियुक्ति रुकी क्यों है, और कब होगी—इस पर संगठन की ओर से कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहा है। लेकिन युवा कांग्रेस के भीतर चल रही हलचल साफ दिखाती है कि एक बार नियुक्ति होते ही धमतरी की युवा राजनीति में नया समीकरण तैयार हो जाएगा।

सभी की निगाहें अब प्रदेश नेतृत्व की ओर टिकी हैं, और जिले के राजनीतिक गलियारों में बस एक ही सवाल गूंज रहा है—आखिर धमतरी युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन?

 

Related posts