indianjagran.in
विशेष

सिनेमाई आकाश का ध्रुव तारा बुझा — धर्मेंद्र अब हमारी यादों में अमर

हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार नामों में शुमार धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। ‘ही-मैन’ की पहचान रखने वाले इस महान अभिनेता के निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। फ़िल्मी गलियारों से लेकर आम जनता तक—हर चेहरा ग़मगीन है, हर दिल भारी है। ऐसा लगता है जैसे परदे का एक मजबूत स्तंभ अचानक गिर गया हो।

धर्मेंद्र महज एक कलाकार नहीं थे, बल्कि एक एहसास थे—भारतीय सिनेमा की मर्दानगी, मिठास, मासूमियत और तेवर का सबसे खूबसूरत रूप। दशकों तक उन्होंने पर्दे पर जिस ऊर्जा, जिस जुनून और जिस अंदाज़ से अपना लोहा मनवाया, वो किसी दंतकथा से कम नहीं।

उनकी फिल्मों के संवाद आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं, और आज भी वही जोश पैदा करते हैं।
शोले की दोस्ती, चुपके चुपके की सादगी, धर्म वीर का दबदबा—हर किरदार में धर्मेंद्र ने वो जीवंतता भरी, जो आज दुर्लभ हो गई है।

उनके निधन की खबर आने के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा—”धर्मेंद्र सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का धड़कता दिल थे।”

आज सिनेमा का शेर भले ही ख़ामोश हो गया हो, लेकिन उनका दम, उनकी मुस्कान, उनका अंदाज़ और उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर सदियों तक चमकती रहेगी।

Related posts