indianjagran.in
धमतरी

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा

15 नवम्बर को सामुदायिक भवन धमतरी में होगा जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम

धमतरी/  भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 15 नवम्बर को “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 01 से 15 नवम्बर 2025 तक “जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा” मनाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
निर्देशों के अनुपालन में धमतरी जिले में 01 से 15 नवम्बर तक विविध कार्यक्रमों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
पखवाड़े का समापन 15 नवम्बर 2025 को सामुदायिक भवन (विंध्यवासिनी माता मंदिर के पीछे), धमतरी में आयोजित होगा । कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिला स्तरीय मुख्य समारोह के रूप में सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए है । इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ प्रस्तुत किए जाएँगे ।

Related posts