आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव, जमीन कारोबारी सौंपेंगे ज्ञापन
धमतरी/भाजपा सरकार द्वारा जमीन की रजिस्ट्री दर और गाइडलाइन बढ़ाए जाने के फैसले को लेकर जमीन कारोबारियों का विरोध और तेज हो गया है। धमतरी में दूसरे दिन भी गांधी मैदान में कारोबारियों ने काली पट्टी बांधकर और काला झंडा लहराकर प्रदर्शन किया।
सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी करने के साथ ही कारोबारियों ने इस फैसले को बाजार के हितों के खिलाफ बताया। जमीन कारोबारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष रितुराज पवार और मीडिया प्रभारी रोमी सावलानी ने बताया कि 20 नवंबर से लागू हुई नई दरों और 2200 स्क्वायर फीट से कम जमीन की रजिस्ट्री पर रोक ने पूरे प्रदेश में नाराजगी फैला दी है।
विरोधकर्ता कारोबारियों का कहना है कि बढ़ी हुई रजिस्ट्री शुल्क और गाइडलाइन से व्यापार ठप हो जाएगा और आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।
कारोबारियों ने घोषणा की है कि 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
