indianjagran.in
धार्मिक त्योहार

विघ्नहर्ता गणेश सभी के जीवन में खुशहाली लाएं– प्रदीप अग्रवाल

गणेश चतुर्थी पर इंडिया जागरण की शुभकामनाएं…

छत्तीसगढ़/गणेशोत्सव के पावन पर्व पर इंडिया जागरण परिवार की ओर से समस्त प्रदेशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं । इस अवसर पर इंडिया जागरण छत्तीसगढ़ हेड प्रदीप अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और सफलता प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने और सकारात्मक ऊर्जा देने का उत्सव है। यह पर्व हमें सद्भाव, परंपरा और संस्कृति से जोड़ता है। श्री अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से अपील की कि गणेशोत्सव को हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि “भक्तों के जीवन में गजानन की कृपा से नए अवसर और नई ऊर्जा का संचार होगा। आइए, इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर एक बेहतर समाज और समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लें।”

👉 इंडिया जागरण परिवार की ओर से  प्रदेश के सभी नागरिकों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

 

Related posts