indianjagran.in
विशेष

चेहरा वही, दौर नया: नीतीश कुमार का दसवां कार्यकाल शुरू एनडीए सरकार का गठन

बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ ली। यह ऐतिहासिक अवसर न केवल बिहार बल्कि देश की राजनीति में भी रिकॉर्ड की तरह दर्ज हो गया है। समारोह में राज्यपाल द्वारा उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

नए मंत्रिमंडल में कुल 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें भाजपा से 14, जदयू से 8 और सहयोगी दलों से भी मंत्री शामिल हुए। खास बात यह रही कि इस बार मंत्रिमंडल में महिला और अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व को भी ध्यान दिया गया है। शपथ-ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिससे समारोह का राजनीतिक महत्व और बढ़ गया।

एनडीए गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में लगभग 202 सीटें जीतकर मजबूत बहुमत हासिल किया, जिसके बाद नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा था। शपथ के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि नई सरकार बिहार को विकास की तेज राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचा विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश कुमार का 10वां कार्यकाल उनके अनुभव, सियासी कौशल और गठबंधन राजनीति में उनकी पकड़ को दर्शाता है। हालांकि नई सरकार के सामने चुनौती भी कम नहीं होगी—विशेषकर बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, कृषि संकट और बढ़ती महंगाई को लेकर जनता की उम्मीदें काफी ऊँची हैं।

नई सरकार के विभागों का बंटवारा जल्द ही घोषित किया जाएगा, जिससे यह साफ होगा कि कौन-सा मंत्री किस अहम जिम्मेदारी को संभालेगा।

Related posts