indianjagran.in
अपराध (जुर्म)

नगर पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि खेला रहे थे जुआ, TI की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

धमतरी/ नगर पंचायत आमदी में कुछ दिन पहले स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा जुआ खिलाए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, त्योहार पर्व पर क्षेत्र में जुआ संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर TI ने मौके पर पहुंचकर पहले समझाइश दी, लेकिन इसके बावजूद जुआ बंद नहीं हुआ। आखिरकार पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की।

छापेमारी के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि पुलिस टीम से भिड़ गया और खुद को एक प्रमुख जनप्रतिनिधि का आदमी बताते हुए गाली-गलौज करने लगा। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए दादागिरी दिखाने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए TI ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त जनप्रतिनिधि को थाना ले आए।

इस दौरान थाने में भी स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब एक वर्तमान और एक पूर्व जनप्रतिनिधि आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक और बहस हुई, जिसे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया।

आमदी में जुआ प्रकरण को लेकर अब गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग इस बात से नाराज हैं कि जिस जनप्रतिनिधि को जनता की सेवा करनी चाहिए, वही अवैध कार्यों में लिप्त पाया जा रहा है।

Related posts