indianjagran.in
धमतरीपुलिस विभाग

राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमतरी पुलिस की अनूठी पहल – 56 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, सड़क सुरक्षा पर विस्तृत जागरूकता

धमतरी/ सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और दुर्घटनाओं में कमी लाने धमतरी पुलिस ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक विशेष पहल की। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर मरौद टोल प्लाजा में धमतरी पुलिस यातायात और जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से नेत्र परीक्षण एवं यातायात जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में भारी एवं हल्के वाहनों के 56 चालकों की आंखों की विस्तृत जांच की गई। डॉक्टर लुकेश कुर्रे, प्रवीण टंडन और डुटेन्द्र कंवर की टीम ने चालकों की नजर की क्षमता, रंग पहचान, रात में देखने की योग्यता तथा प्रारंभिक नेत्र रोगों की जाँच की। कई चालकों को चश्मा आवश्यक पाया गया, जिन्हें नियमित उपयोग की सलाह दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि स्पष्ट दृष्टि सड़क दुर्घटनाओं में 15–20% तक कमी ला सकती है।

शिविर में रात के समय सुरक्षित ड्राइविंग पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। हाई बीम का अनावश्यक उपयोग न करना, कोहरे/बारिश में वाहनों को नियंत्रित गति से चलाना और थकान होने पर विश्राम लेने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव चालक भाइयों को समझाए गए।

यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों का विस्तृत मार्गदर्शन भी दिया। इसमें तय गति सीमा का पालन, सीटबेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, नशे में वाहन न चलाना, ओवरटेकिंग के सही नियम, वाहन फिटनेस की नियमित जांच और लंबी दूरी के लिए थकान प्रबंधन जैसे बिंदुओं को विस्तार से बताया गया। साथ ही CPR और प्राथमिक उपचार के बारे में भी बुनियादी जानकारी दी गई।

अंत में धमतरी यातायात पुलिस ने चालकों से अपील की कि—नियमों का पालन करें, स्वास्थ्य जाँच को नजरअंदाज न करें, लंबी यात्रा में पर्याप्त विश्राम लें तथा सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझें।
इस पहल से न केवल चालक सुरक्षित रहेंगे बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी आने की उम्मीद है।

Related posts