indianjagran.in
छत्तीसगढ़धमतरी

राहुल चोपड़ा की नियुक्ति से मजबूत होगा धमतरी भाजयुमो……

भाजयुमो छत्तीसगढ़ में धमतरी का दबदबा

राहुल चोपड़ा बने प्रदेश विधि एवं तकनीक सह-प्रमुख, युवा नेतृत्व को मिली बड़ी कमान

धमतरी/भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) छत्तीसगढ़ संगठन में बड़ा संगठनात्मक फैसला लेते हुए धमतरी के युवा नेता राहुल चोपड़ा को प्रदेश विधि एवं तकनीक सह-प्रमुख की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति न केवल धमतरी बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में युवा नेतृत्व के बढ़ते कद का प्रमाण मानी जा रही है।

धमतरी विधानसभा के पूर्व विधायक इंदरचंद चोपड़ा के सुपुत्र राहुल चोपड़ा की पहचान एक सक्रिय, जमीनी और तकनीकी समझ रखने वाले संगठनकर्ता के रूप में रही है। पार्टी नेतृत्व ने उनकी कार्यकुशलता, निरंतर सक्रियता और युवाओं के बीच प्रभाव को देखते हुए उन्हें यह अहम दायित्व सौंपा है।

नियुक्ति की घोषणा होते ही भाजपा एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बधाई देने वालों का कहना है कि राहुल चोपड़ा की नियुक्ति से युवा मोर्चा को नई धार,नई दिशा और आधुनिक तकनीकी ताकत मिलेगी।

वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि राहुल चोपड़ा अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और आक्रामक संगठनात्मक शैली के साथ करेंगे तथा डिजिटल, विधिक और संगठनात्मक मोर्चे पर भाजयुमो को और अधिक मजबूत बनाएंगे।

भाजयुमो छत्तीसगढ़ में यह नियुक्ति स्पष्ट संकेत है कि पार्टी अब युवा ऊर्जा, तकनीकी सोच और मजबूत नेतृत्व के साथ आगामी चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार है। राहुल चोपड़ा की यह जिम्मेदारी धमतरी के लिए गर्व का विषय  है।

 

Related posts