indianjagran.in
धमतरी

युवा पत्रकार भोजराज साहू के निधन से टूट गया खबरों का एक बेबाक स्वर

धमतरी/शहर के युवा, ऊर्जावान और जुझारू पत्रकार भोजराज साहू (जिला ब्यूरो चीफ, INH News) के असामयिक निधन की खबर ने पूरे जिले के मीडिया जगत को स्तब्ध कर दिया। अचानक मिली इस दुखद सूचना ने पत्रकारिता जगत, प्रेस संगठनों और सामाजिक वर्गों में गहरा शोक फैला दिया।

भोजराज साहू कम उम्र में ही अपनी सक्रिय और निर्भीक पत्रकारिता के लिए पहचान बना चुके थे। मैदान में उतरकर जन समस्याओं को उठाना, प्रशासन से सवाल करना और सच्चाई को निष्पक्ष रूप में सामने लाना उनका स्वभाव बन चुका था। उनकी खबरें न केवल प्रभावशाली होती थीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्ग की आवाज भी बनती थीं।

सहज, सरल और सौम्य स्वभाव के कारण उनका पत्रकारिता परिवार और सामाजिक दायरा दोनों ही बहुत व्यापक था। शहर से लेकर गांव तक, वे हर मुद्दे को संवेदनशीलता के साथ उठाते रहे। खेत–खलिहान, सड़क, पानी या शासन की नीतियां – हर विषय पर उनकी पकड़ और भाषा की दृढ़ता ने युवा पत्रकारों में नई ऊर्जा भरी।

उनके निधन पर पत्रकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना जाहिर की है। सभी ने उन्हें साहसी, निष्ठावान और जनहित के प्रति समर्पित पत्रकार बताते हुए कहा कि उनका जाना मीडिया जगत की बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं।

इस कठिन समय में  ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को संबल मिले और दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो।

Related posts