indianjagran.in
धमतरी

धमतरी में 28 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर एवं सत्संग का आयोजन

धमतरी/ स्वर्देव कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 28 अक्टूबर को विश्वव्यापी रक्तदान शिविर एवं विशाल सत्संग-भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जिला सत्संग केन्द्र पंचमुखी हनुमान नगर रत्नाबांधा, धमतरी में होगा।

विहंगम योग संत समाज, जिला धमतरी द्वारा मानवता की सेवा के उद्देश्य से रक्तदान करने के लिए नागरिकों से अपील की गई है। आयोजन का सहयोग मानस सेवा ब्लड सेंटर द्वारा किया जा रहा।

Related posts