धमतरी/ अयोध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का दल आज धमतरी से रवाना हुआ। जनपद पंचायत परिसर से महापौर रामू रोहरा और जनपद पंचायत अध्यक्ष अंगीरा ध्रुव ने बस को हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को शुभ यात्रा की मंगलकामनाओं के साथ रवाना किया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष केशवराम साहू, जनपद सदस्यगण, सीईओ जनपद, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे। महापौर रोहरा ने श्रद्धालुओं को सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

राज्य शासन द्वारा रामभक्तों के लिए प्रारंभ की गई “श्री रामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत यह यात्रा आयोजित की जा रही है। योजना के तहत श्रद्धालुओं को निःशुल्क अयोध्या धाम ले जाया जा रहा है। इस पैकेज में यात्रा, ठहरने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन के साथ-साथ नाश्ता और भोजन की भी सुविधा शामिल है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए टूर एक्सपर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों की टीम भी साथ रहेगी।
श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। उनका कहना था कि इस योजना से उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा हो रहा है — श्रीरामलला के दर्शन का।
यह पहल न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के प्रति श्रद्धा व रुचि को बढ़ाती है, बल्कि उन लोगों को भी अवसर प्रदान करती है जो आर्थिक कारणों से ऐसे तीर्थ स्थलों तक नहीं पहुंच पाते।
