indianjagran.in
धमतरी

धमतरी में 10 जनवरी से अग्निवीर भर्ती रैली, तैयारियों का आर्मी के ब्रिगेडियर ने लिया जायजा

 

धमतरी/ जिले में आगामी 10 जनवरी से आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसकी तैयारियों का जायजा लेने आज आर्मी के ब्रिगेडियर डीडीजी  संजय शर्मा इंडोर स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने इंडोर स्टेडियम तथा मैदान परिसर में की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

संजय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य की अग्निवीर भर्ती का मुख्य केंद्र धमतरी जिला रहेगा, जिसके चलते बड़े पैमाने पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने, रनिंग ट्रैक एवं ग्राउंड की स्थिति, युवाओं के लिए अस्थायी ठहराव व्यवस्था, पंजीयन स्थल, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा एवं चिकित्सा प्रबंध का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान कर्नल  अरूण एवं एसडीएम पीयूष तिवारी भी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि भर्ती रैली में अधिक से अधिक स्थानीय युवा चयनित हों, इसके लिए सभी विकासखंडों में निःशुल्क प्री-ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं।
इन कैंपों में युवा रनिंग, शारीरिक दक्षता, ऊँची कूद, लंबी कूद, मेडिकली फिटनेस, लिखित परीक्षा की तैयारी जैसे आवश्यक कौशलों का प्रशिक्षण ले रहे हैं। चयनित युवाओं के लिए विशेष कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं।
कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण का लाभ लेकर आगामी भर्ती रैली में भाग लें और अपने करियर को नई दिशा दें।

Related posts