indianjagran.in
धमतरीनगर निगम धमतरी

जालमपुर वार्ड में मोबाइल टावर को लेकर बवाल, वार्डवासियों ने जताया विरोध — महापौर से दूरसंचार के माध्यम की गई शिकायत

धमतरी/जालमपुर वार्ड के नागरिकों ने वार्ड में लगाए जा रहे मोबाइल टावर का जोरदार विरोध किया है। वार्डवासियों का कहना है कि यह टावर घनी आबादी के बीच लगाया जा रहा है, जिससे रेडिएशन का खतरा बढ़ेगा और लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

वार्ड के निवासी अविनाश मरोठे ने बताया कि इस विषय में महापौर से दूर संचार के माध्यम से चर्चा कर उन्हें पूरी जानकारी दी गई है। वार्डवासियों ने मांग की है कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टावर निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए।

अविनाश मरोठे ने कहा कि बिना वार्डवासियों की अनुमति और पूर्व सूचना के टावर लगाने का कार्य शुरू किया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इस पर निर्णय नहीं लिया तो नागरिक आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।

गौरतलब है कि वार्ड वासी नगर निगम प्रशासन से अनुरोध कर टावर को आबादी क्षेत्र से हटाकर किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने ज्ञापन दिया जाएगा।

Related posts