गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के मटाल जंगल में गुरुवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद E-30, STF और COBRA की संयुक्त टीम नक्सलियों की मौजूदगी की आसूचना पर जंगल की ओर रवाना हुई थी। दोपहर से जारी मुठभेड़ में अब तक 8 से 10 नक्सलियों के ढेर किए जाने की खबर सामने आ रही है। इनमें कई बड़े कैडर के नक्सलियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, एक करोड़ रुपए का इनामी और सीसी सदस्य मनोज उर्फ माडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी इस मुठभेड़ में मारा गया है। हालांकि पुलिस ने आधिकारिक रूप से नामों की पुष्टि नहीं की है।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि “कई बड़े नक्सली मारे गए हैं। ऑपरेशन के पूर्ण होने के बाद संख्या और पहचान की पुष्टि की जाएगी।”
सुरक्षा बलों की इस बड़ी कार्रवाई से नक्सलियों को करारा झटका लगना तय माना जा रहा है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद जारी की जाएगी।
