धमतरी/ जिले के नगरी मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक भयानक हादसा हुआ। डीआरडी कंपनी की बस (सीजी 04 E 2872) दोपहर करीब 12:30 बजे खड़ादाह मोड़ के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 15-20 यात्री सवार थे।
जानकारी अनुसार बस पलटते ही सड़क किनारे जा गिरी। आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल, धमतरी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
केरेगांव थाना पुलिस ने मौके पर राहत और बचाव कार्य संभाला और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


