नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत को किया आदेशित
धमतरी/दीपावली पर्व के अवसर पर धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा द्वारा जारी आदेश ने ग्रामीण कुम्हारों और अंचल के कारीगरों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि दीपावली के दौरान मिट्टी के दीयों की बिक्री करने वाले ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और नगर निगम/नगर पालिका या पंचायत क्षेत्र में उन पर कोई कर या वसूली न की जाए।

यह पहल न केवल स्थानीय परंपरा को संजीवनी देगी बल्कि “वोकल फॉर लोकल” के संदेश को भी सशक्त बनाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जिले में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए और लोगों को देशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए।

कलेक्टर मिश्रा का यह मानवीय निर्णय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देने वाला कदम माना जा रहा है। मिट्टी के दीयों की रौशनी इस बार न सिर्फ घरों को, बल्कि कुम्हारों के जीवन को भी जगमगाएगी। जनता ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा — “कलेक्टर साहब ने सही मायने में दीपावली का असली अर्थ समझाया है — खुशियां सबके घर तक पहुंचनी चाहिए।”



