धमतरी/ दीपावली पर्व के समापन के बाद नगर निगम धमतरी द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पांच दिवसीय त्यौहार के दौरान जहां शहरभर में रौनक और चहल-पहल बनी रही, वहीं अब त्योहार के बाद नगर निगम की टीम शहर को पुनः स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुट गई है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाली महिलाओं ने एक बार फिर रिक्शा थाम लिया है, वहीं सफाई कर्मचारी झाड़ू और अन्य औजार लेकर गलियों, सड़कों और नालियों की सफाई में तेजी ला रहे हैं। दीपावली के दूसरे दिन अधिकांश कर्मचारियों के अवकाश पर रहने से सफाई कार्य में थोड़ी बाधा आई थी, लेकिन अब सभी पुनः अपने कार्य पर लौट आए हैं और पूरे जोश के साथ अभियान चला रहे हैं।
नगर निगम अधिकारियों द्वारा सफाई कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

अधिकारी मौके पर जाकर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं ताकि किसी भी वार्ड या क्षेत्र में गंदगी न फैले। सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विशेष रूप से नालियों, सार्वजनिक स्थलों और बाजार क्षेत्रों की सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाए रखना निगम की प्राथमिकता है और नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें तथा सफाई कर्मियों का सहयोग करें, ताकि धमतरी स्वच्छ और सुंदर नगर के रूप में अपनी पहचान बनाए रखे।
