indianjagran.in
जागरूकतापुलिस विभाग

नशा और साइबर अपराध से जंग – बच्चों को तैयार कर रही धमतरी पुलिस

धमतरी पुलिस का संकल्प – “सुरक्षित समाज, नशामुक्त समाज।”

धमतरी/सुरक्षित और नशामुक्त समाज की दिशा में धमतरी पुलिस लगातार कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में थाना रूद्री पुलिस द्वारा शनिवार को ग्राम कसावाही स्थित शासकीय हाई स्कूल में नशा मुक्ति एवं साइबर अपराध जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया

कार्यक्रम में थाना प्रभारी रूद्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि परिवार और समाज की प्रगति के लिए भी सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने नशे से जुड़ी शारीरिक बीमारियों, मानसिक तनाव और अपराध प्रवृत्तियों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही छात्रों को जीवन में सफलता पाने के लिए नशे से हमेशा दूरी बनाने की प्रेरणा दी।

साइबर अपराध से बचाव की जानकारी

डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव पर भी बच्चों को विशेष मार्गदर्शन दिया गया। पुलिस टीम ने मोबाइल फोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने की समझाइश देते हुए कहा कि – अज्ञात कॉल या मैसेज का जवाब न दें।,संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।,ओटीपी व बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

छात्रों को बताया गया कि किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और महिला हेल्पलाइन 1091 की भी जानकारी दी गई।

छात्रों ने ली नशा मुक्ति की शपथ

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। बच्चों ने वचन लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और अपने परिवार तथा समाज को भी नशामुक्त बनाने में योगदान देंगे।

विद्यालय प्रबंधन का सहयोग

विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने धमतरी पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को जागरूक बनाने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होंगे।

 

Related posts