indianjagran.in
छत्तीसगढ़धमतरीविशेष

धमतरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर संशय बरकरार — छह नाम भेजे गए, अब दिल्ली से इशारे का इंतजार!

युवा को मिल सकती है कमान, आनंद पवार व निशु चंद्राकर के नाम सबसे आगे!

धमतरी/धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी में नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी के अंदर हलचल तेज है। सूत्रों के अनुसार, छह नामों की सूची जिला पर्यवेक्षकों द्वारा दिल्ली हाईकमान को भेजी गई है। इनमें दो नाम — आनंद पवार और निशु चंद्राकर — सबसे अधिक चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस हाईकमान युवा चेहरे को प्राथमिकता दे सकता है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन इस समय व्यापक फेरबदल के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश के 36 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर रिपोर्ट आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) को भेजी जा चुकी है। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि आगामी संगठनात्मक चुनावों और लोकसभा की तैयारियों के लिए जिला स्तर पर ऊर्जावान और सक्रिय नेतृत्व को आगे लाया जाए।

सूची कभी भी जारी होनी की संभावना है । संगठन सूत्रों का कहना है कि पार्टी की नजर ऐसे नेता पर है, जो न केवल युवाओं को जोड़ सके बल्कि बूथ स्तर तक संगठन को पुनर्जीवित कर सके। आनंद पवार और निशु चंद्राकर दोनों ही पार्टी के सक्रिय युवा चेहरों में गिने जाते हैं, जिन्होंने  वर्षों से संगठनात्मक गतिविधियों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करते हुए पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा है कि इस बार “नई सोच और नई ऊर्जा” को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, वरिष्ठ नेताओं का मत है कि अनुभव और संगठनात्मक अनुशासन भी चयन का अहम आधार रहेगा।

फिलहाल, जिला कांग्रेस की कमान किसे सौंपी जाएगी, इसका फैसला अब दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को करना है। उम्मीद है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी करेगी, जिसमें धमतरी का नाम भी शामिल होगा।

Related posts