indianjagran.in
धमतरी

हाथी एक शांत वन्य जीव है – वैभव जगने

धमतरी / बीती रात एक नर हाथी गंगरेल मार्ग से रुद्री की ओर आगमन किया , जैसे ही लोगो को हाथी दिखाई दिया लोग उसके करीब जाने लगे फोटो खींचने लगे , वन विभाग के मना करने के बाद भी लोग नहीं माने हाथी आगे आगे लोगों की भीड़ उसके पीछे पीछे अफरा तफरी मच गई उस भीड़ में चाहे तो हाथी भीड़ को देख के आक्रोशित हो सकता था,लेकिन हाथी काफी शांत रहा , हाथी शुभचिंतक वैभव जगने ने कहा कि एक साइकिल सवार साइकिल के पास ही खड़ा रहा हाथी ने उसको ऊपर से नीचे तक भापा लेकिन उस साइकिल सवार को एक रत्ती भर खरोच नहीं आई या कहो तो हाथी उस आदमी को सुरक्षा दे रहा हो बाकी भरे भीड़ से एक गाड़ी आ भी रही थी हाथी के तरफ हाथी ने उस गाड़ी को हल्के से चार्ज किया ,उसके बाद भी हाथी पीछे हुआ इतनी भीड़ में शोर हल्ला हुआ हाथी चाहता तो उस आदमी को नुकसान पहुंचा सकता था लेकिन नहीं पहुंचाया ,हाथी उसके बाद दुलारी नगर से होते हुए पिंक सिटी ,महिमासगा वार्ड जालमपुर वार्ड से होते हुए सिहावा चौक से हर्फ तराई के मार्ग पर चला गया जानने वाली बात यह है कि जिस क्षेत्र में हाथी विचरण किया वो सभी इलाके भीड़ भाड़ वाली जगह थी जहां छोटे छोटे बच्चे खेल रहे थे ,बुजुर्ग टहल रहे थे लोगो का आना जाना रहा लेकिन हाथी ने न किसी गाड़ी को खरोच किया न ही किसी इंसान को नुकसान किया।

यही बात है कि आज कल हाथियो को कई नामों से बुलाया जा रहा है आतंकी , मर्डर जान से मारने वाला ,दुश्मन आदमखोर ,और न जाने क्या क्या ,जगने का कहना है कि अगर हाथी हजारों की भीड़ में या उस साइकिल वाले को चाहता तो बहुत कुछ कर सकता था लेकिन किसी को कुछ नहीं किया वैभव ने लोगो से अपील की एवं मीडिया से आग्रह किया कि हाथियों के नाम के आगे आतंक जैसा शब्द या कोई भी ऐसा शब्द न लगाया जावे हाथी शांत वन्य जीव है इसे बड़ा उदाहरण शायद हाथी को शांत बताने के लिए काफी है , धमतरी वासियों ने भी इस हाथियों को बहुत शांत बताया , वन विभाग एवं पुलिस बल रात भर हाथी की निगरानी में लगी रही न हाथी को कुछ नुकसान होने दिया न ही आम जनता को मैं तहे दिल से वन विभाग और पुलिस टीम का आभारी हु और लोगों से अपील करता हु कि वन्य जीव के संरक्षण को लेकर पहल करे वन्य जीव पर्यावरण के मित्र है न कि दुश्मन अभी हाथी गरियाबंद जिला प्रवेश कर लिया है और बहुत जल्द अपने सम्हू जो कि बलौदा बाजार में है प्रवेश कर लेगा।

Related posts