indianjagran.in
छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के शेयर बाजार में निवेश पर रोक

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के शेयर बाजार में निवेश पर रोक

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को एक बड़ा झटका देते हुए उनके वित्तीय निवेश से संबंधित एक अहम निर्णय लिया है। नई अधिसूचना के तहत अब राज्य के कोई भी कर्मचारी या अधिकारी शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, डिबेंचर और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश अथवा ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगे।

राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आधिकारिक राजपत्र (गजट नोटिफिकेशन) जारी कर दिया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से इन निवेश गतिविधियों पर प्रतिबंध की घोषणा की गई है। यह निर्णय लंबे समय से मिल रही शिकायतों और जांच के दौरान उजागर हुए मामलों के मद्देनज़र लिया गया है, जिनमें यह सामने आया कि अनेक सरकारी कर्मचारी और अधिकारी सेवा शर्तों की अनदेखी करते हुए बड़े पैमाने पर वित्तीय ट्रेडिंग में शामिल थे।

Related posts