
धमतरी/ बुधवार शाम हुई तेज बारिश ने शहर और आसपास के इलाकों में तबाही मचा दी। लगातार हो रही वर्षा से मराठा पारा स्थित मंगल भवन के सामने बने कच्चे मकान अचानक गिर पड़ा। मकान करीब 40 से 45 वर्ष पुराने बताए जा रहे हैं।
बारिश से प्रभावित परिवार के सामने अब छत की समस्या खड़ी हो गई है। हादसे में घरेलू सामान मलबे में दब जाने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राहत की बात यह रही कि घटना के समय घरवाले बाहर मौजूद थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस बीच मौसम विभाग ने जिले सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। निचली बस्तियों में पानी भरने और दीवार ढहने जैसी घटनाओं के चलते लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
