indianjagran.in
धमतरीपुलिस विभाग

मानव और पशु जीवन की सुरक्षा हेतु धमतरी पुलिस का अभिनव कदम

आवारा मवेशियों को पहनाए जा रहे रेडियम बेल्ट

धमतरी/सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में धमतरी पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया है। एसपी धमतरी के निर्देश पर यातायात प्रभारी उनि. खेमराज साहू और उनकी टीम ने आवारा मवेशियों की सुरक्षा को लेकर नई पहल शुरू की है।

इस अभियान के तहत सड़क पर घूमने, बैठने या खड़े रहने वाले मवेशियों के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए जा रहे हैं। रात के समय वाहनों की हेडलाइट पड़ते ही ये बेल्ट दूर से चमकते हैं, जिससे चालक मवेशियों को आसानी से देख सकें और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यह बेल्ट श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन गुजराती संघ एवं पशुधन विकास विभाग द्वारा प्रदान किए गए हैं। पुलिस ने इन्हें एक नवाचार के रूप में अपनाकर सड़क सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया है।

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे रात में तेज गति से वाहन न चलाएँ, लाइट का उचित प्रयोग करें और सड़क पर दिखने वाले मवेशियों को देखकर धैर्य से वाहन चलाएँ।

धमतरी पुलिस की यह पहल न केवल दुर्घटनाओं में कमी लाने में सहायक होगी, बल्कि मानव जीवन और पशुधन दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। इसे एक सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी की दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Related posts