घने कोहरे में सतर्कता जरूरी : एसपी धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस यातायात की जनहित अपील
धमतरी/एसपी धमतरी के निर्देशानुसार वर्तमान में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए धमतरी पुलिस यातायात द्वारा चार पहिया वाहन चालकों एवं आम नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
यातायात पुलिस ने कहा है कि घने कोहरे में दृश्यता (विजिबिलिटी) कम हो जाने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में सावधानी ही सुरक्षित सफर और सुरक्षित जीवन का सबसे मजबूत आधार है।
धमतरी पुलिस यातायात द्वारा वाहन चालकों से निम्नलिखित सावधानियां अपनाने का आग्रह किया गया है—
1️⃣ वाहन चलाते समय लो बीम लाइट का प्रयोग करें।
2️⃣ वाहन की गति सीमित रखें।
3️⃣ आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
4️⃣ ओवरटेकिंग से बचें।
5️⃣ विंडशील्ड एवं शीशे साफ रखें।
6️⃣ यदि कोहरा अत्यधिक हो और आगे दिखाई न दे तो वाहन को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें।
7️⃣ रुके हुए वाहन पर हैजर्ड लाइट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
8️⃣ सड़क पर बनी मार्किंग/लेन का पालन करें।
धमतरी पुलिस यातायात ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें तथा यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें।
