धमतरी/ ग्राम पंचायत रुद्री में स्वच्छता अभियान के तहत नाली सफाई और नाडेप सफाई कार्य प्रारंभ किया गया।उपसरपंच शुभम साहू स्वयं सफाई अभियान में भाग लेते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने घर और आसपास की जगह को साफ रखें और कचरा नाली में न डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रुद्री ही आदर्श रुद्री बनने की दिशा में पहला कदम है।

उपसरपंच शुभम साहू ने कहा हमारा लक्ष्य केवल सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों में स्थायी स्वच्छता की आदत डालना है। जब हर घर, हर गली, और हर नागरिक जिम्मेदारी समझेगा, तभी हमारा गांव वास्तव में आदर्श बन पाएगा। सभी ग्रामीण भाइयों-बहनों से निवेदन है कि कचरा हमेशा नाडेप में ही डालें और अपने आस-पास सफाई रखें।

स्वच्छता कार्य के दौरान सभापति केशव साहू ने भी ग्रामीणों से अपील की कि अपने गांव की सुंदरता और स्वच्छता में सक्रिय भागीदारी निभाएं और पंचायत का सहयोग करें।इस मौके पर सरपंच श्रीमति लक्ष्मी बया, उपसरपंच शुभम साहू ,सचिव तेवदास मानिकपुरी,सभपति केशव साहू पंच डोमेश्वर मानिकपुरी,संजना साहू,लष्मी साहू,तुषार चंद्राकर, सुनील अहीर,वरिष्ठ नागरिक राजेश साहू, गोविंद साहू, एवं सत्रुघ्न ध्रुव उपस्थित रहे।

गांव के लोगों ने सकारात्मक बदलाव की शुरुआत” बताते हुए कहा यह अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि जागरूकता फैलाने की दिशा में भी बड़ा कदम है।
