
धमतरी। नगर निगम धमतरी में एल्डरमैन की नियुक्ति इन दिनों सबसे चर्चित और रोमांचक सियासी मुद्दा बना हुआ है। शहर से लेकर राजधानी तक हर तरफ एक ही सवाल गूंज रहा है—“आखिर कौन होंगे वो आठ भाग्यशाली चेहरे, जो निगम की दहलीज से सत्ता के गलियारों में एंट्री करेंगे?”
पिछले कई दिनों से खबरें आती-जाती रहीं। कभी कहा गया कि लिस्ट तैयार है, तो कभी यह चर्चा गर्म हुई कि ऐलान अगले हफ्ते होगा। लेकिन हकीकत यह है कि मामला अब भी सस्पेंस के घेरे में है। सूत्रों की मानें तो इस बार समीकरण पिछले बार से बिल्कुल अलग होंगे। जो पूर्व पार्षद रहे या जिन्हें पार्षद टिकट मिल चुका है, उनका स्थान संभवतः तय नहीं है। यानी नए चेहरे बाज़ीगर बन सकते हैं।
नगर निगम के गलियारों में अफवाहों का बाजार गर्म है। कोई कहता है – “सूची ऊपर से तय होकर आई है,” तो कोई दावा करता है – “अंतिम वक्त पर उलटफेर तय है।” यही वजह है कि हर दावेदार नेताओं के दरवाजे खटखटाने में लगे है। हर कोई अपनी किस्मत चमकाने की जुगत भिड़ा रहा है।
दरअसल, एल्डरमैन का पद केवल एक कुर्सी नहीं,सामान्य सभा ने बैठने का अधिकार,विकास कार्यों के लिए निधि, नागरिकों की सेवा करने का मौका देती है। यही वजह है कि इन आठ कुर्सियों पर मचा घमासान किसी चुनाव से कम नहीं लग रहा। समाजसेवा का चेहरा हो या संगठन का मजबूत खिलाड़ी, हर कोई इस रेस में भाग्य आजमा रहा है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि निगम की यह “सियासी लॉटरी” किसके नाम निकलती है। कौन से आठ चेहरे किस्मत के ताज से नवाजे जाएंगे और किनके अरमान दहलीज पर ही दम तोड़ देंगे। फिलहाल, धमतरी की सियासत इसी सस्पेंस में डूबी हुई है और दावेदार, जनता बेसब्री से ऐलान का इंतजार कर रही है।
