धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्ति के तहत राकेश मौर्य को प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति की घोषणा प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सह प्रभारी डॉ. मोनिका मंडरे एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशन में की गई।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद राकेश मौर्य ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
राकेश मौर्य ने कहा कि वे संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं की आवाज को बुलंद करने का कार्य निरंतर करते रहेंगे। उन्होंने अपने साथियों और शुभचिंतकों का भी धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने हमेशा उन्हें सहयोग और प्रेरणा दी।
