धमतरी/छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर 8 सितम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में “उद्यमिता विकास, डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता” विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न कोर्स कर रहे सौ से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेषज्ञों और अधिकारियों ने युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में मार्गदर्शन देते हुए वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग लेनदेन, डिजिटल ट्रांजैक्शन, साइबर ठगी से बचाव, स्टार्टअप और उद्यमिता विकास पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

प्रशिक्षणार्थियों ने सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया और इसे अपने भविष्य के लिए बेहद लाभकारी बताया।
सेमिनार में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक प्रशांत चन्द्राकर, एसबीआई शाखा प्रबंधक एकता मरकाम, फाइनेंशियल लिटरेसी एंड क्रेडिट काउंसलर, लीड बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया गया और अंत में सहायक परियोजना अधिकारी संदीप कुमार गोन्नाडे ने आभार व्यक्त किया।

