indianjagran.in
धमतरी

धमतरी के पीजी कॉलेज ग्राउंड में PCL 5.0 की जोरदार शुरुआत — पहले दिन खेले गए पांच मुकाबलों में JB LIONS और SIVI 11 का दबदबा, चौकों-छक्कों से गूंजा मैदान

धमतरी/ फार्मा चैंपियंस लीग (PCL 5.0) का आगाज़ रविवार को जबरदस्त जोश और उत्साह के साथ हुआ। इस हार्ड टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 9 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट के पहले दिन पांच रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

पहले मुकाबले में JB LIONS, बिलासपुर ने शानदार शुरुआत करते हुए धमतरी हंटर को 5 विकेट से हराया। टीम के बल्लेबाजों ने लाजवाब स्ट्रोक्स खेले और लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
दूसरे मैच में श्रीराम हॉस्पिटल और टिल्दा केमिस्ट के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिला, जिसमें श्रीराम हॉस्पिटल ने 2 विकेट से जीत दर्ज की।

तीसरे मुकाबले में फिर से JB LIONS, बिलासपुर ने अपना दबदबा बनाए रखा और टेरेफिक हिटर्स को 5 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
चौथे मैच में SIVI 11 ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टिल्दा केमिस्ट को 73 रनों से मात दी, जबकि दिन के आखिरी मुकाबले में भी SIVI 11 ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीराम हॉस्पिटल को 86 रनों से पराजित किया।

पहले दिन के मुकाबलों में बल्लेबाजों के चौके-छक्कों और गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी ने टूर्नामेंट को नया रंग दे दिया। दर्शकों ने पूरे दिन मैदान पर उत्साहपूर्वक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट सितंबर से अक्टूबर तक चलेगा, जसमें विजेता टीम डॉ सुमीत गुप्ता (गुप्ता हॉस्पिटल) की ओर से ₹51,000 और उपविजेता टीम को ₹25,000 इंद्र कुमार हिंदुजा की तरफ से नगद पुरस्कार दिया जाएगा। पहले दिन के प्रदर्शन से ही यह साफ है कि आगे के मुकाबले और भी अधिक रोमांचक होने वाले हैं।

Related posts