धमतरी/जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुए छात्रहित में जिला धमतरी में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी विद्यालयों के शाला संचालन समय में 3 जनवरी 2026 तक अस्थायी परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है । कार्यालय का समय यथावत रहेगा।
परिवर्तित शाला संचालन समय निम्नानुसार रहेगा—
1. दो पाली में संचालित होने वाली शालाएँ
• प्रथम पाली:
• सोमवार से शुक्रवार एवं शनिवार: प्रातः 8.30 बजे से 12.00 बजे तक
• द्वितीय पाली:
• सोमवार से शुक्रवार एवं शनिवार: 12.15 बजे से 04.15 बजे तक
2. एक पाली में संचालित होने वाली शालाएँ
• सोमवार से शुक्रवार: प्रातः 10.00 बजे से 04.00 बजे तक
• शनिवार: प्रातः 8.30 बजे से 12.00 बजे तक
निर्देशित किया गया है कि सभी विद्यालय उक्त समय-सारणी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं अध्ययन व्यवस्था प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
