indianjagran.in
धमतरी

रबी सीजन 2025-26 हेतु प्रमाणित बीजों की विक्रय दर निर्धारित

धमतरी/ रबी सीजन 2025-26 के लिए स्तरीय बीज विक्रय दर निर्धारण समिति की बैठक में अनाज, दलहन एवं तिलहन फसलों के प्रमाणित बीजों की विक्रय दरें निर्धारित की गईं।

समिति द्वारा तय दरों के अनुसार

क्रमांक फसल योजना / किस्म प्रति क्विंटल विक्रय दर (₹)
1.गेहूं (ऊंची किस्में) समस्त किस्में 4,085
2. गेहूं (बौनी किस्में) 10 वर्ष के अंदर – 3,711 10 वर्ष के बाहर – 4,048
3. रागी समस्त किस्में 7,400
4. चना 10 वर्ष के अंदर – 7,467 10 वर्ष के बाहर – 8,957
5. मटर 10 वर्ष के अंदर – 8,420 10 वर्ष के बाहर – 9,315
6. मसूर 10 वर्ष के अंदर – 11,020 10 वर्ष के बाहर – 11,022
7. मूंग 10 वर्ष के बाहर – 13,341
8. उड़द 10 वर्ष के बाहर – 13,571
9. तिवड़ा समस्त किस्में – 6,209
10. सरसों 10 वर्ष के अंदर – 9,511 10 वर्ष के बाहर – 8,374
11. अलसी समस्त किस्में – 12,329
12. मूंगफली 10 वर्ष के अंदर – 10,647 10 वर्ष के बाहर – 8,858
13. तोरिया समस्त किस्में – 9,883

आधार बीज की विक्रय दर प्रमाणित बीज से ₹100 प्रति क्विंटल अधिक होगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में प्रावधान अनुसार उत्पादन एवं वितरण अनुदान घटाकर विक्रय दरें निर्धारित की गई हैं। योजनाओं में वितरित बीजों के देयक अनुदान जोड़कर जारी किए जाएंगे।

कृषि विभाग द्वारा उत्पादन एवं वितरण अनुदान की राशि छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड को प्रावधान अनुसार देय होगी। विभागीय योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित भौतिक लक्ष्यों के आधार पर योजनावार, फसलवार बीज विक्रय दर की जानकारी उप संचालक कृषि को पृथक रूप से भेजी जाएगी।किसानों के लिए लाभदायक पहल इस निर्णय से प्रदेश के किसानों को प्रमाणित व गुणवत्तापूर्ण बीज समय पर एवं उचित दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे। बीज दरों में पारदर्शिता और अनुदान का समुचित समायोजन किसानों के लिए आर्थिक रूप से राहत प्रदान करेगा। इससे रबी सीजन की बोआई सुचारू रूप से हो सकेगी और फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी।

Related posts