धमतरी/मगरलोड। रविवार को मगरलोड थाना क्षेत्र स्थित नरहरा जलाशय में घूमने आए एक युवक के अचानक लापता होने की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। लापता युवक की पहचान रायपुर क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपने दोस्तों के साथ रायपुर से नरहरा जलाशय घूमने पहुंचा था। सभी दोस्त जलाशय के किनारे नहा रहे थे, तभी अचानक तुरंत युवक का पैर फिसल गया और वह करीब 20 फीट नीचे खाईनुमा हिस्से में जा गिरा। देखते ही देखते वह गहरे पानी में समा गया और फिर बाहर नहीं आ सका।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, गोताखोरों की टीम और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। कई घंटों तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका। जैसे-जैसे शाम ढलने लगी और अंधेरा बढ़ता गया, सुरक्षा दृष्टि से रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ गोताखोर टीम की भी मदद ली जाएगी। फिलहाल युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव और बेचैनी का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग भी जलाशय में सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर चिंता जता रहे हैं।
