
धमतरी/ जिले में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के भानपुरी गाँव का है, जहाँ नक़ाबपोश लुटेरों ने घर में धावा बोल दिया। मिली जानकारी अनुसार लूट की नीयत से आए बदमाशों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग कृत राम साहू पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर चोटों से जूझते साहू ने दम तोड़ दिया। आरोपी घर से नगदी रकम ,सोना चांदी लूट कर फरार हो गए ।
यह कोई पहली वारदात नहीं है, बल्कि आए दिन ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं। सवाल यह है कि आखिर नकाबपोशों का कहर कब थमेगा? ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही वारदातों से आम जनता में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है, लेकिन अब जनता यह पूछने लगी है कि क्या सिर्फ तलाश ही पर्याप्त है? जब तक पुलिस अपराधियों को पकड़ने और रोकथाम में सख्ती नहीं दिखाएगी, तब तक अपराधियों के हौसले बुलंद रहेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस वारदात के बाद क्या ठोस कदम उठाती है।
